Banner

महोबा: पैथोलॉजी में अब दो बजे तक लिए जाएंगे सैंपल

 महोबा। जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की लगातार मिल रहीं शिकायतों पर गुरुवार को डीएम मनोज कुमार ने औचक निरीक्षण किया। पैथोलॉजी में दोपहर 12 बजे तक ही मरीजों के सैंपल लिए जाने पर डीएम नाराज हो गए। उन्होंने दोपहर दो बजे तक सैंपल लेने और मरीजों को जांच रिपोर्ट मुहैया कराने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।



जिला अस्पताल में डॉक्टरों के समय पर न बैठने और दोपहर 12 बजे तक ही जांच के लिए सैंपल लिए जाने की शिकायतों पर पहुंचे डीएम ने व्यवस्थाएं परखीं। पैथोलॉजी में मरीजों ने बताया कि 12 बजे तक ही सैंपल लिए जाते हैं। जिससे उन्हें दूसरे दिन दोबारा अस्पताल आना पड़ रहा है। इस पर डीएम ने ओपीडी खुलने तक सैंपल लेकर जांच रिपोर्ट देने को कहा।

अस्पताल में ठेका पर तैनात कर्मचारियों ने मानदेय न मिलने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद डीएम ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। निर्माण कार्य धीमा मिलने पर नाराजगी जताई। इस मौके पर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन कुमार अग्रवाल, सीओ रामप्रवेश राय, पालिका ईओ अवधेश कुमार शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ