Chitrakoot News: चित्रकूट में रामनवमी पर अयोध्या जैसा दीपोत्सव, जगमगाएंगे 11 लाख दीप

रामनवमी के अवसर पर मध्य प्रदेश के चित्रकूट में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 11 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है, जो रामघाट पर जलाए जाएंगे. यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के प्रशासन, संतों और समाज के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही 6 अप्रैल को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

रामनवमी पर अयोध्या जैसा नजारा!

दरअसल, रविवार को रामनवमी का पावन पर्व है. इस साल रामनवमी का दिन धर्म नगरी चित्रकूट में खास रहेगा. क्योंकि 6 अप्रैल को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चित्रकूट क्षेत्र में 11-11 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शाम होते ही पूरा चित्रकूट दीपों की रोशनी से चमक उठेगा.

जलाए जाएंगे 11 लाख दीप

बता दें कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दीनदयाल शोध संस्थान में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी. इसमें मध्य प्रदेश के अक्षय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला समेत कई संत और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए थे. बता दें कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन शाम 7:00 बजे से सभी जगहों पर एक साथ दीप प्रज्वलित होने शुरू हो जाएंगे.

कब है रामनवमी

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. भगवान राम का जन्म चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को हुआ था. इस साल राम नवमी 6 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ