ललितपुर: कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1034, पिछले 24 घण्टे में निकले 31 कोरोना संक्रमित

 


कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1034, चौबीस घण्टे में निकले 31 कोरोना संक्रमित

ललितपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। विगत चौबीस घण्टे में 31 नये मामले कोरोना संक्रमण के सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1034 हो गयी है, जबकि चौबीस घण्टे में एक वृद्धा की मौत होने की भी सूचना है। बताया गया है कि 20 अगस्त 2020 से पूर्व के कुल 357 परिणाम लम्बित है। 20 अगस्त 2020 को कुल 1769 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1715 परिणाम ऋणात्मक, 36 परिणाम धनात्मक तथा 18 परिणाम लम्बित हैं। 21 अगस्त 2020 को कुल 1709 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1647 परिणाम ऋणात्मक, 40 परिणाम धनात्मक तथा 22 परिणाम लम्बित हैं। 22 अगस्त 2020 को कुल 1645 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1565 परिणाम ऋणात्मक, 44 परिणाम धनात्मक तथा 36 परिणाम लम्बित हैं। 23 अगस्त 2020 को कुल 1557 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1491 परिणाम ऋणात्मक, 31 परिणाम धनात्मक तथा 35 परिणाम लम्बित हैं। 24 अगस्त 2020 को कुल 1943 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1390 परिणाम ऋणात्मक, 32 परिणाम धनात्मक तथा 521 परिणाम लम्बित हैं। विगत 24 घण्टे में कुल 32 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 31 (अब तक डिस्चार्ज 678) है। जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या-353 है। बताया गया है कि मोहल्ला चौबयाना निवासी एक 80 वर्षीय वृद्धा जो कि एंटीजन किट से 23 अगस्त को पॉजिटिव पायी गयी थी कि मृत्यु हो गयी है। जनपद में 25 अगस्त 2020 को 12:00 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 46293 सैम्पल लिये गए हैं, जिनमे से 45304 सैम्पलों की रिपोर्ट आ चुकी है, इनमें 44270 ऋणात्मक व 1034 धनात्मक हैं (10 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 1044 व 13 मृतक हैं तथा 989 परिणाम लम्बित हैं। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो वे अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ