बिजावर: पुरानी चोरियों का खुलासा, माल सहित 3 चोर गिरफ्तार


तीन इनामी बदमाशों को पुलिस ने माल सहित दबोचा, पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा

बिजावर थाना पुलिस ने ग्राम नयाताल में करीब 6 माह पहले हुई एक चोरी और करीब 2 माह पहले हुई एक चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। एसडीओपी सीताराम अवास्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया की चोरी के दो मामलों में 04-फरवरी-2020 को फरयादी रामलाल अहिरवार निवासी नयाताल ने बिजावर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमे सोने चांदी के जेवरात सहित कुल 90 हजार नगदी सहित कुल 1 लाख 83 हजार दो सौ रुपये की चोरी घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कर ली गयी थी। जिसमे आरोपी राकेश अहिरवार एवं भरत अहिरवार को गिरफ्तार माल बरामद कर लिया है। दूसरा मामला दो माह पहले का है, जिसमे फरियादी राकेश राय ने 17 जून 2020 को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमे घर मे घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा सोने चांदी के जेवरात सहित 5 हजार नगदी, कुल 70 हजार की कीमत के आभूषणों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।

जांच के बाद से ही पुलिस इन शातिर चोरों के सुराग लगाने में जुटी हुई थी। जिसके बाद मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी राकेश अहिरवार उम्र 22 साल, महेंद्र यादव उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर नकदी सहित माल बरामद कर लिया। चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी, एएसआई दीनानाथ गुप्ता, आरक्षक रज्जन पांडे,मयंक शुक्ला, राजबहादुर सिंह, संदीप, दीपक, अमित सहित थाने में पदस्थ पुलिस बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ