भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की खुशी में भोपाल के रामभक्त एवं युवाओं ने श्रीराम भगवान के टेटू बनवाये
भोपाल: भगवान श्रीराम भक्त मंडल के प्रदेश संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी एवं संरक्षक श्री महेश शर्मा के नेतृत्व में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण की खशी में रामभक्त एवं युवाओं ने अपने- अपने हाथों पर श्रीराम भगवान के टेटू बनवाकर जय श्रीराम के नारे लगाये।
मंडल के प्रदेश संयोजक श्री दुर्गेश केसवानी ने कहा कि कई शताव्दिओं की प्रतिक्षा अब पूरी हो रही है, ब्रत फलित हो रहे है और संकल्प सिद्व हो रहा है। करोडों हिन्दुओं के आस्था के प्रतिक भगवान श्रीराम जी का भव्य मंदिर का सिलन्यास होने जा रहा है इसको लेकर भोपाल ही नही पूरे देश उत्साह का बातावरण है। 500 वर्ष पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है।
संरक्षक श्री महेश शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम आस्था और विश्वास का केन्द्र है। इस एैतिहासिक क्षण पर भोपाल के युवा भी प्रतिकात्मक रूपसे टेटू के माध्यम से सामिल हो रहे है। अवध में राजा राम भगवान को भव्य मंदिर का सिलन्यास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी कर रहे यह एतिहासिक क्षण है।
0 टिप्पणियाँ