ललितपुर: खड़ी फसल उजाड़कर डाली जा रही थी पाइपलाइन, सपा जिलाध्यक्ष ने खदेडी मशीनरी

 

Bundelkhand News

खड़ी फसल उजाड़कर डाली जा रही पाइप लाइन

आगासौद रिफाइनरी बीना से डाली जा रही है पाइप लाइन

बिना मुआवजा खेत में जबरन भेजी गई भारी मशीनरी

सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने खदेडी मशीनरी

किसानों का उत्पीडऩ किसी दशा में बर्दाश्त नहीं : तिलक यादव


ललितपुर। मध्य प्रदेश स्थित बीना के आगासौद की रिफाइनरी से कानपुर के लिए पाइप लाइनें बिछाने का कार्य किया जा रहा है। यह पाइप लाइन किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसल को उजाड़कर जबरन डाली जा रही है। दर्जनों गांवों के किसानों ने आरोप लगाया है कि कोई मुआवजा नहीं मिला और ना कोई स्वीकृति ली गयी, परन्तु कंपनी के ठेकेदार द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से जबरन खेतों में खड़ी फसल को भारी भरकम मशीनरी से उजाड़कर पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है। किसानों की इस ज्वलंत समस्या को गंभीरता से लेकर मंगलवार को समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने मौके पर पहुंचकर किसानों के खेतों में खड़ी मशीनरी को बाहर निकलवाया और बिना मुआवजा के जमीन ना खोदे जाने की बात मशीनों पर मौजूद कर्मचारियों से कही। चूंकि मौके पर कोई सक्षम अधिकारी नहीं मिला, इसलिए यह मामला अब जिला प्रशासन के जरिये उठाये जाने की बात कही गयी।


सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि बानपुर के मौजा खिरिया-डंगराना के मध्य से एक पाइप लाइन निकाली जा रही है। बताया कि भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की पाइप लाइन का कार्य किसी गुजराती कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है, जो आगासौद रिफाइनरी से कानपुर जा रही है। मौके पर पहुँचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव को किसानों ने बताया कि उनकी जमीन पर बिना मुआवजा दिए पाइप लाइन डाली जा रही है। साथ ही चौड़ीकरण के कारण स्वीकृत जमीन से अधिक दोनो तरफ लगभग 30 मीटर तक कि फसल को चौपट किया जा रहा है, जिससे किसान दु:खी है। आरोप लगाया कि किसानों की आवाज को प्रशासन सुन नही रहा है। सपा जिलाध्यक्ष ने किसानों के साथ मौके पर जाकर चल रहे कार्य का विरोध किया तथा शासन प्रशासन से मांग की कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह किसी भी तरह कार्य नही होने देंगे। कहा कि पुलिस का संरक्षण प्राप्त कम्पनी द्वारा किसानों का उत्पीडऩ बन्द किया जाए, अन्यथा की स्थिति में समाजवादी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करने को तैयार है। सपा जिलाध्यक्ष के आने से किसानों को ऊर्जा मिली और उन्होंने भी जिला अध्यक्ष का समर्थन किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ