हटा: सड़क की मांग को लेकर, किसानों ने कीचड़ में खड़े होकर करा प्रदर्शन

Bundelkhand News

कीचड़ से सने रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं पुरानाखेड़ा के किसान
बारिस के दिनों में हो जाते घरो में कैद, बीमारों को भी नही मिल पाता समय पर इलाज़

हटा- ग्राम पंचायत शिवपुर के अंतर्गत आने वाले पुरानाखेड़ा गांव के सैकड़ों परिवाार बारिस के दिनों में अपने घरों में कैद हो जाते हैं। यहाँ मड़ियादो से पुरानाखेड़ा तक करीब 5 किमी कच्चा और कीचड़ से भरा दलदली रास्ता होने के कारण पुरानाखेड़ा के बाशिंदो का आवागमन पूरी तरह से बन्द हो जाता है। लोग करीब 2 से 3 फ़ीट तक कीचड़ में सनते हूए यहाँ से निकलते हैं, रास्ता नही होने के कारण बीमार और असहाय मरीज गांव में ही दम तोड़ देते। यहाँ सबसे ज्यादा मुश्किलें किसानों को हो रही हैं जिन्हें कृषि कार्य के लिए नियमित गांव से बाहर जाना होता है। सड़क नही होने से नाराज किसानों ने जनप्रतिनिधियों पर अपेक्षा के आरोप लगाते हुए आगामी निकाय चुनाव बहिष्कार तक का मन बना लिया है।

शिवपुर ग्राम पँचायत के पुरानाखेड़ा गांव में करीब 650 की जनसंख्या निवास करती है इनमें 200 से अधिक ऐसे किसान है जो दलदली रास्ते के कारण अपना कृषि कार्य भी नही कर पाते, लोगों का आरोप है कि मड़ियादो मुख्य मार्ग से पुरानाखेड़ा गांव जाने वाली इस सडक पर वर्षों से कोई कार्य नही हुआ है। जिससे उन्हें कीचड़ से निकलने में परेशानी हो रही है। जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्च अधिकारियों तक शिकायते की लेकिन कोई हल नही निकला, लिहाजा वह खुद कीचड़ में सांकेतिक प्रदर्शन कर मीडिया के माध्यम से अपनी बात अब जिम्मेदारो तक पंहुचाना चाहते हैं।
मामला सामना आने के बाद हटा जनपद सीईओ विरतेश जैन का कहना है कि उन्होंने अधीनस्थ अमले से जांच कराई है, मार्ग की लंबाई अधिक होने से ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा निर्माण न होकर सबंधित विभागों को जानकारी देकर लोगों की समस्या हल करने के प्रयास किये जायेंगे


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ