सपा जिलाध्यक्ष सहित सात नामजद एवं दो दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
बरुआसागर: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप सहित सात नामजद एवं दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ सोमवार की देर शाम बरुआसागर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला खांदी, इंदीवर नगर में भीम अहिरवार के मकान में काफी सारे बाहरी व स्थानीय लोगों के जमा होने व भीड़ इकट्ठा कर कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई। जानकारी पाकर जब पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ समाजवादी पार्टी के बैनर तले सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था जिसमें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप व कई अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस द्वारा आयोजकों से कार्यक्रम से संबंधित अनुमति मांगी तो आयोजक नहीं दिखा सके। नतीजनन सपा जिलाध्यक्ष समेत 7 नामजद और पच्चीस अज्ञात पर भीड़ इकट्ठा कर महामारी से समन्धित निर्देशों का उल्लंघन करने के चलते धारा 188, 51 B आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मौके पर मौजूद सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष के अलावा सपा के जिला स्तरीय और भी कई नेता मौजूद थे मगर पुलिस के आने की भनक पड़ते ही मौके से रफूचक्कर हो लिए।
0 टिप्पणियाँ