पत्रकारों के उत्पीड़न व फर्जी मुकदमे के विरोध मे उतरे पत्रकार, दिया उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन
मऊरानीपुर: नगर पत्रकार संघ व मीडिया क्लब के द्वारा एक ज्ञापन क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी को देकर बताया कि लगभग एक महीने होने को जा रहा जब कुछ तथाकथित पत्रकार ने अपने भाई के मुकदमा में राजीनामा न करने पर नगर के पत्रकार रवि परिहार व अखिलेश राज पे फर्जी व योजना बद्ध तरीके से षडयंत्र करके कोतवाली में विभन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जो पूर्णतः झूठा व असत्य है । क्योकि जिस दिन की घटना दिखाई गई उस दिन दोनों पत्रकार साथी समाचार कवरेंज करने थाना तोडी फतेहपुर क्षेत्र में थे। जिसका सबूत गांव के कुछ गणमान्य लोग दे रहे। जबकि मऊरानीपुर का पूरा नगर व क्षेत्र जानता है कि जनता की समस्या हो या घटना, दुर्घटना हो सभी जगह रवि परिहार न्यूज कवरेज करने पहुँचता था। निष्पक्ष पत्रकारिता करना, राजनीतिक दबाव में न आने की बजह से पत्रकार साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि तथा कथित पत्रकारों के समाचार कहि दिखाई नही देते। इसलिए फर्जी तरीके से लगाये गए मुकदमे को निरस्त किया जाए तथा बारीकी से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध 420 का मुकदमा दर्ज कराया जाए। प्रशासन को सभी पत्रकार बन्धु अवगत कराना चाहते है की यदि तीन दिन में मुकदमे को वापिस नही लिये गए तो सभी लोग आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे और उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर 3 दिन बाद अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने बालो में मीडिया क्लब अध्यक्ष गिरवर सिह, विजय व्यास, प्रमोद चतुर्वेदी, सोनू मिश्रा, देवेंद्र चतुर्वेदी, महेश आर्य, संजीव तिवारी, अजीत नायक, शिवम विश्वकर्मा, अभिषेक पाठक , सुनील सोनी , सर्वेश रॉय, रोहित विश्वकर्मा, अमित मिश्रा, सन्तोष श्रीवास, दिलीप सरावगी, अरविंद जैन, मंगल सिह, अनुज श्रोतीय,असगर अली, अंजना यादव, कल्पना सिह, अरविंद सिंह दांगी, अर्पित शर्मा, बीरेंद्र तिवारी, नितिन मिश्रा, अभिषेक सिंह सिजारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, महेंद्र सिंह झाँकरी, राजीव दीक्षित, गजेंद्र सिंह, समीम अहमद, प्रदीप श्रीवास सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ