कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, संक्रमित वार्ड में पुलिस औऱ प्रशासन का एक भी नुमाइंदा तैनात नहीं
गृह मंत्रालय, जहाँ कोरोनो को लेकर दिन -प्रतिदिन सख्त एडवाइजरी जारी कर रहा हैं वहीँ मध्यप्रदेश के जबलपुर ज़िले की सिहोरा तहसील में इसका खुलेआम उल्लंघन देखने को मिल रहा है। मालूम रहें कि शनिवार को सिहोरा के वार्ड नम्बर 1 में एक ही परिवार के 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोनो पॉजिटिव आई थी। लेकिन शासन औऱ प्रशासन ने सम्बंधित वार्ड की सिर्फ़ 30 मीटर सड़क को ब्लॉक किया हैं, जबकि गृह मंत्रालय की कोरोनावायरस को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक किसी क्षेत्र में एक या एक से अधिक कोविड-19 पॉजिटिव मिलने पर पूरे एरिया को सील कर दिया जाता हैं लेकिन यहाँ तो मामला वाक़ई बहुत बड़ा यानि है क्यूंकि संख्या 7 पॉजिटिव लोगों की हैं।
बैरिकेटिंग एरिया पुलिस औऱ प्रशासन नदारद..
मिले तो सिर्फ़ ये………(ग्राउंड जीरो)
जब बुंदेली बौछार के पत्रकार शशांक तिवारी वार्ड नम्बर 1 में पहुंचे
तो हमनें पाया कि जबलपुर पुलिस के स्टॉपर उस संक्रमित परिवार के आसपास के तीन घरों से गुज़री सड़क पर रखें थे। स्टॉपर के ऊपर कोरोनो(covid-19) प्रभावित क्षेत्र(affected area) प्रवेश निषेध का एक छोटा सा बैनर लगा था। वहाँ पर ना तो किसी पुलिस कर्मी की तैनाती थी, न ही कोई प्रशासनिक अमले की। वही दूसरी औऱ वार्ड की पक्की सड़क जो संक्रमित क्षेत्र को जोड़ती थी वहां से लोगों की आवाजाही बेरोक-टोक जारी थी। पुलिस औऱ प्रशासनिक की गैरमौजूदगी में बच्चे-बूढ़े औऱ महिलाएं घूमते -फ़िरते नज़र आये ।
0 टिप्पणियाँ