बुन्देलखण्ड क्रांति दल ने निर्णय लिया है कि वह बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की ग्रांट लाने के लिए संघर्ष करेगा। इस पर दाल ने कहा, "बुन्देलखण्ड की जनता गरीब है और कोर्स की फीस महंगी है।" इसके लिए एक जरूरी बैठक हुई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह इस बैठक में अध्यक्ष रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में मध्य प्रदेश के उपचुनाव के प्रत्याशी उतारने पर भी मंथन किया गया है। साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को अनुदान दिलाए जाने के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 23 सितंबर को बुन्देलखण्ड के प्रत्येक जनपद कलेक्टर के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्यपाल को ज्ञापन भेजेंगे। बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए हर किशोर रजक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। आरिफ मंसूरी को झांसी बुन्देलखण्ड क्रांति दल युवा मोर्चा झांसी महानगर का अध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एक प्रकार से बुंदेलखंड की जनता के साथ मजाक है। बुंदेलखंड में गरीब जनता रहती है और उच्च शिक्षा के लिए जीरो ग्रांट विश्वविद्यालय खोलकर सरकार ने छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में सभी कोर्स स्ववित्तपोषित हैं जिसमें महंगी फीस ली जा रही है। ऐसे में गरीब बच्चे नहीं पढ़ पा रहे हैं। हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को अनुदान दे, ताकि बच्चे सस्ती फीस में पढाई कर सकें और सस्ती दर पर छात्रावास में रह सके।
0 टिप्पणियाँ