अनुपयोगी शासकीय वाहनों की नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित

 

कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ (राजस्व विभाग) के अनुपयोगी तीन वाहनों के विक्रय हेतु सीलबंद निविदा(टेण्डर) 9 सितम्बर 2020 को अपरान्ह 2 बजे तक आमंत्रित किये गये हैं। ये निविदायें निर्धारित शर्तों के साथ कलेक्टर कार्यालय जिला टीकमगढ़ के नजारत शाखा में जमा की जायेंगी। निविदा उसी दिन अपरान्ह सायं 4 बजे अपर कलेक्टर, टीकमगढ़ के कक्ष में इस हेतु गठित चयन समिति एवं निविदाकर्ताओं या उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोली जायेंगी। निविदा के नियम, विहित शर्तें एवं निविदा प्रपत्र बेवसाईट www.tikamgarh.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
तदनुसार कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ (राजस्व) की जीप (2001) एमपी 02 आरडी 5371, एम्बेस्डर (2001) एमपी 02-5702, कलेक्टर कार्यालय टीकमगढ़ (राजस्व) जीप (1996) एमपी 02-2888, तहसीलदार पलेरा की जीप (1997) एमपी 02-4249, अनुविभागीय अधिकार टीकमगढ़(राजस्व) जीप (2008) एमपी 02 केव्ही 2380, अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ़ (राजस्व) जीप 2008 एमपी 02 केव्ही 4525 तथा तहसीलदार बल्देवगढ़ जीप  समूह  वाहनों की निलामी की जानी है।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ