भारत सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाईडलाईन जारी की गई है, जिसके अंतर्गत राज्य शासन के समस्त संग्रहालय एवं राज्य संरक्षित स्मारकों को 4 सितम्बर से खोले जाने के संबंध में आदेशित किया गया है। उक्त निर्णय के परिपेक्ष्य में 4 सितम्बर 2020 से भारत सरकार, मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहलय अंतर्गत समस्त संग्रहालय एवं राज्य संरक्षित स्मारकों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
0 टिप्पणियाँ