बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते बदला बुंदेलखंड का मौसम

 


बंगाल की खाड़ी में कम दबाव से बदले मौसम के चलते बुधवार को चित्रकूटधाम में झमाझम पानी बरसा। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया था। चित्रकूटधाम में सितंबर की यह सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। लगभग 50 मिलीमीटर बारिश हुई।

सिंचाई विभाग के अनुसार अब तक चित्रकूट में 442, महोबा में ५४५, बांदा में 988.60 और हमीरपुर में 634.50 मिलीमीटर बारिश हुई है। यहाँ कई दिनों से मौसम खुला और उमस भरी गर्मी थी। मंगलवार से मौसम में बदलाव नजर आया। बुधवार को सुबह से ही चित्रकूट में तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम में मामूली ठंडक आ गई। बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार के अनुसार धान की फसल के लिए बारिश काफी फायदेमंद है। अलबत्ता खेतों में पानी भर जाने से तिल को नुकसान हो सकता है। बारिश से कीटों पर भी लगाम लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ