ललितपुर में बिजली की अंधाधुंध कटौती से शहरवासियों को हो रही परेशानियों को लेकर बुंदेलखंड विकास सेना ने किया प्रदर्शन

 

ललितपुर के कंपनी बाग में बुंदेलखंड विकास सेना ने बिजली की हो रही अंधाधुंध कटौती को लेकर प्रदर्शन किया। विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि "इन दिनों भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। जब जनपद को बिजली भरपूर प्राप्त हो रही है, तो क्या वजह है कि उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। दिन व रात में बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। जिस समय लोग भोजन करने बैठते हैं, उस समय ही बिजली चली जाती है।" 

उन्होंने आगे कहा कि "बिजली की इतनी कटौती हो रही है कि एक समय बाद लोगों के इनवर्टर भी काम करना बंद कर देते हैं। ऐसा लगता है कि विभागीय अफसरों ने इस मौसम में सुचारू आपूर्ति की तैयारी नहीं की है। यदि विभाग ने जर्जर तारों और ट्रान्सफार्मरों का रखरखाव सही तरीके से किया होता तो शायद बार-बार फॉल्ट नहीं होते। कई जगहों पर लो वोल्टेज की भी समस्या हो रही है।" 

इस पर उन्होंने चेतावनी कि विद्युत विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया, तो विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जाएगी। इस विषय पर राजकुमार कुशवाहा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के समक्ष विद्युत विभाग के अधिकारियों की अकर्मन्यता का मामला उजागर हुआ है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने समीक्षा के दौरान कहा है कि ललितपुर में रखरखाव के अभाव में ज्यादा लाइनलॉस हो रहा है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया भी है। बैठक में मुन्ना त्यागी, अमर सिंह, प्रदीप सोनी, कदीर खां, अमान साहू, विजय कुशवाहा, खुशीलाल कुशवाहा, राहुल बरार, हनुमत कुशवाहा, भैयन कुशवाहा, खुशाल बरार, कामता प्रसाद, गोलू वाल्मीकी, प्रतीक सेन, कामता भट्ट उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ