बुंदेलखंड को फिल्म सिटी बनाए जाने की मांग हुई तेज

 

नोएडा में नई फिल्म सिटी को लेकर बुंदेलखंड के कलाकार काफी उत्साहित हैं। इनका कहना है कि नई फिल्म सिटी की एक इकाई एवं ज्यादा से ज्यादा फिल्म स्टूडियो बुंदेलखंड में भी होना चाहिए। इससे यहां के निर्माता, निर्देशकों एवं कलाकारों को फिल्म निर्माण को लेकर अवसर प्राप्त होंगे। उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मुुंबई में भटकना भी नहीं पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की रूपरेखा शुरू कर दी गई है। इससे बुंदेलखंड के फिल्म निर्माण, टेलीविजन सीरियल एवं बेव सीरीज से जुडे़ कलाकार, तकनीशियन, गायक, संगीतकार तथा निर्देशक बहुत खुश हैं। इसमें कलाकारों का रजिस्ट्रेशन, फिल्म निर्माण संबंधी प्रक्रियाओं को पूरा करने, आउटडोर शूटिंग की व्यवस्था, स्थानीय कलाकारों को रोजगार, स्थानीय लोक संस्कृति का प्रचार प्रसार करने सहित अन्य कार्य सुलभ हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ