रोटरी क्लब के माध्यम से 2000 गोलियां दान की गई मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल दतिया में भर्ती मरीजों के लिए।
शासकीय मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय दतिया के कोरोना वार्डों में भर्ती मरीजों के लिए शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बिटामिन सी की 1000 गोलियां , डीन मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश गौर को और 1000 गोलियां सिबिल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ एस एन शाक्य के सुपुर्द की गई ।
इस हेतु क्लब के नवीन सदस्यों को जिम्मेदारी सौपीं गयी थी जिनका नाम है।
रोटे. डॉ विजय चौधरी ,रोटे कमल मतानी, रोटे अभिषेक दुबे , रोटे नितेश यादव
उस अवसर पर डॉ हेमंत जैन अध्यक्ष रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन ने कहा कि विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है और नींबू , मौसम्मी , संतरा जैसे खाद्य पदार्थ इसका अच्छा स्रोत होते है। रोजाना कम से कम एक फल हमें रोजाना सेवन करना चाहिए ।
डॉ राजेश गौर ने रोटरी के कार्यों की सराहना की और दान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अवश्य ही विटामिन सी से मरीजो को लाभ मिलेगा ।
डॉ एस एन शाक्य ने अन्य समाजसेवी संस्थाओ और व्यक्तियों से मरीजों के हित में कार्य करने के लिए आग्रह किया है।
0 टिप्पणियाँ