"अच्छी खबर" थाना ओरछा में संजीवनी बालमित्र कार्यक्रम आयोजित

 


जिले की एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में थाना ओरछा अंतर्गत संजीवनी बालमित्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एडिशनल एसपी श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम में बच्चों को रोचक जानकारियां प्रदान की गई एवं सभी बच्चों को खिलौने एवं चॉकलेट्स के माध्यम से पुरस्कृत कराया गया। इस तरह के आयोजन से पुलिस विभाग के प्रति बच्चों को समझाया गया कि पुलिस हमारी एक अच्छे मित्र की तरह हमेशा सुरक्षा करती है एवं हमें पुलिस की कब-कब सहायता लेनी चाहिए। साथ ही बच्चों को पूरे पुलिस थाने का भ्रमण भी कराया गया। इस अवसर पर पुलिस थाना प्रभारी विनायक शुक्ला सहित पुलिस विभाग की पूरी टीम उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ