कहानी सागर जिले के विकासखंड राहतगढ़ के जनशिक्षा केन्द्र पीपरा की शाला एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला मानकचौक की है। इस शाला की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती कृष्णा साहू ने बताया कि, पहले इस शाला में अच्छी आदतों की समझ वाले कम, कुछ सहमें हुए बच्चें तथा यूरेनल-शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं, छात्राओं की कम दर्ज, कम उपस्थिति और पढ़ाई की प्रति उनकी और साथ में परिवार की उदासीनता, अराजक तत्वों का विद्यालय परिसर में जमावड़ा लगा रहता था। लेकिन अब यहां विगत 13 बर्षों से सतत प्रयासरत रहकर अच्छे जीवन नागरिक के लिए आवश्यक बिषयों को लेकर जनजागरूकता, बालिका शिक्षा हेतु जागरूकता हेतु किए गए विभिन्न प्रयास, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं से लगातार संपर्क एवं जागरूता हेतु कार्य तथा समस्याओं को जानना एवं निराकरण के प्रयास विद्यालयीन नियमों एवं अनुशासन को कड़ाई से लागू एवं पालन, आसपास गंदगी करने वालों के लिए कड़ाई से शाला परिसर में प्रतिबंधित एवं जागरूक करना, अंग्रेजी, गणित एवं अन्य सभी बिषयों का प्रति रूचि पैदा करना तथा खेल में गतिविधि के माध्यम से शैक्षिक कार्य कराना, बच्चों के स्तर एवं सर्वागीण विकास हेतु समुचित प्रयास करना, शैक्षिक के साथ साथ सहशैक्षिक गतिविधियों को समायोजित कर बढ़ावा देना।
दैनिक जीवन, बोल-चाल जैसी सभी अच्छी आदतों के विकास के लिए प्रयास, भवन मरम्मत, यूरेनल-शौचालय निमार्ण हेतु प्रयास और कार्य, बोलती दीवाले हेतु पेटिंग कार्य, सक्रिय पुस्तकालय-प्रयोगशाला का संचालन, खेलों को प्रोत्साहन एवं पर्याप्त खेल सामग्री उपल्बधता, भयमुक्त, आनंददायक वातावरण का निर्माण करना, विभिन्न नवाचारों को निर्माण एवं शिक्षा में समावेश, जनसमुदाय की सहभागिता को बढ़ावा एवं जागरूकताद्य सभी को शैक्षिक, शासकीय कार्यों, योजनाओं, प्रतियोगी परीक्षाओ आदि हेतु सहायता एवं मार्गदर्शन शाला के छात्रों की विभिन्न कार्यों, प्रतियोगिताओ में सहभागिता बढ़ाना, जातिगत भाव को खत्म कर समरसता का वातावरण बनाना, अपनी एवं साथी शिक्षकों की योग्यता विस्तार एवं प्रोत्साहन, स्टाफ में पारिवारिक वातावरण कर बच्चे सुव्यवस्थित एवं अनुशासनित होकर नियमों का पालन करते है।
श्रीमती साहू बताती हैं कि, उक्त सभी कार्यों में मेरे एवं शाला परिवार सहित ग्राम वासियों द्वारा भरपूर सहयोग के कारण आज शाला के बच्चे डिजीटल एप्प के माध्यम से पढ़ाई कर आगे बढ़ रहे है। इस प्रकार की पढ़ाई से न केवल बच्चे शिक्षित हो रहे हैं साथ ही उनके अभिभावक भी समस्त प्रकार की डिजीटल जानकारी प्राप्त कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ