
सोयाबीन, उड़्द तथा मूंग के फसल में पत्ती भक्षक कीट का प्रकोप , नियंत्रण के लिए क्विनालफॉस 25 ई.सी. दवा की 2 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें
आनेवाले 5 दिनों के दौरान खण्ड वर्षा होने एवं आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डि.से. के आस-पास तथा रात का न्यूनतम तापमान 24-25 डि.से. के आस-पास रहने की संभावना है। हवा की औसत गति 07 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना हैं। आसमान में बादल छाये रहने की संभावना के कारण फसलों में कीट-व्याधी बढने की संभावना हो सकती हैय अत: किसान भाई, फसलों का निरीक्षण करें तथा कीट-व्याधी पाये जाने पर नियंत्रण हेतु उचित प्रबन्धन करें। फसलों में दवाओं का छिड़्काव फिलहाल ना करें। तिल में पत्ती मोड़्क कीट देखा जा रहा है। किसान भाई इसकी रोकथाम के लिए प्रिफोनोफास 1.5 मिली दवा प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। सोयाबीन की फसल में गर्डल वीटिल, अर्धकुण्डलाकार इल्ली तथा सफेद मक्खी का प्रकोप देखा जा रहा है अतरू किसान भाई फसल की निगरानी का कार्य करतें रहें तथा कीटों की संख्या क्षति पूर्ति सीमा से अधिक पाये जाने पर इसके नियंत्रण के लिए क्विनालफॉस 25 ई.सी. दवा की 2 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर मौसम खुलने पर छिड़काव करें। आनेवाले 5 दिनों के दौरान खण्ड वर्षा होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, किसान भाई, टमाटर, मिर्च, बैंगन, फूलगोभी व पत्तागोभी की तैयार पौध की रोपाई, मेड़ों (उथली क्यारियों) पर करें। अदरक में कंद गलन रोग का प्रकोप देखा जा रहा है, अतरू किसान भाई फसल का निरीक्षण करें तथा पाये जाने पर रोकथाम हेतु, रिड़ोमिल दवा की 1.5 से 2 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर जड़ो के आसपास छिड़काव करें तथा खेत में पानी न भरने दें। अरबी में पत्ती झुलसा रोग की संभावना को देखते हुए, किसान भाई प्रकोप होने पर नियत्रण के लिए मेटालेक्जिल 1.0 ग्राम मेंकोजैब 2.0 ग्राम दवा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें। भेंसों के पाड़ों- पड़ियों को पेट के कीड़ो से बचाने हेतु दवा का पान अवश्य करायें। वर्तमान मौसम भैसों के प्रजनन काल के लिए उपयुक्त है, अतः किसान भाई उनके आहार में खनिज लवण एवं विटामिंस का समावेश करें।
0 टिप्पणियाँ