विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के उम्मीदवारों हेतु प्रोत्साहन योजना

 

सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि म.प्र. शासन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल के द्वारा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के उम्मीदवारों द्वारा अखिल भारतीय/राज्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान किया गया है।
तदनुसार म.प्र. लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार रूपये तथा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 40 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार म.प्र. लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30 हजार रूपये तथा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा में मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। साथ ही म.प्र. लोक सेवा आयोग की सिविल परीक्षा में साक्षात्काल में सफल होने पर 25 हजार रूपये तथा संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा में साक्षात्काल में सफल होने पर 50 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के ऐसे उम्मीदवार जिनके द्वारा संघ लोक सेवा एवं म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की गई है, ऐसे उम्मीदवार प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय टीकमगढ़ में कार्यालयीन दिवस में कमरा नम्बर 205 में संपर्क कर प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं एवं योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ