सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया है कि म.प्र. शासन विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग म.प्र. भोपाल के द्वारा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के पोस्ट मैट्रिक स्तर के विद्यार्थियों हेतु आवास भाड़ा भत्ता योजना संचालित है। योजना अंतर्गत दूरस्थ स्थान के विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जो पोस्ट मैट्रिक स्तर की पढ़ाई हेतु दूसरे शहरों में आवास लेकर रहते हैं उन्हें आवास भाड़ा भत्ता प्रदाय किया जायेगा।
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के पोस्ट मैट्रिक स्तर के विद्यार्थी आवास भाड़ा भत्ता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु संबंधित महाविद्यालय एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय टीकमगढ़ में कमरा नंबर 205 में संपर्क कर योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ