मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार, 15 सितम्बर को बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लिधौरा पहुंचकर विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे। शिवराज सिंह जी मंगलवार को दोपहर 2 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे बड़ामलहरा आएंगे। श्री चौहान अपरान्ह 3 बजे से 4:30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र में 9 करोड़ 97 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और अपरान्ह 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से सांची जिला रायसेन प्रस्थान करेंगे। सीएम के आगमन पर जरूरी तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा कलेक्टर सभागार में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था और मंच व्यवस्था सहित शासकीय योजनाओं के लाभ वितरण, पेयजल व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति और विभागीय समन्वय से अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ