बुंदेलखंड भाषा पर आधारित फिल्म पकड़ की शूटिंग होगी दतिया में

 


दतिया जिले में अक्टूबर माह में बुंदेलखंड भाषा पर आधारित फिल्म पकड़ फिल्म की शूटिंग की जाएगी। पकड़ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसके निर्देशक दतिया के ही मूल निवासी फिल्म लेखक और निर्देशक हेमंत विजय भारत सिंह हैं।

हेमंत विजय भारत सिंह ने बताया कि कोरोना में लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी स्थानीय भाषा और संस्कृति पर काम करने का मौका मिला। इससे पहले भी उन्हें दिल्ली और मुंबई के प्रोडक्शन हाउसेस में व्यस्तता के कारण अपनी पृष्ठभूमि बुंदेलखंड पर काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा था। 

इस फिल्म में वे बुंदेलखंड के किशोरों की जिंदगी से जुड़ी समस्याओं पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहे हैं कि किस तरह यहां के युवा दोस्त, लड़की की खातिर अपना कॅरियर दांव पर लगा देते हैं और कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। इसी वजह से वे नशे और अपराध की राह पकड़ लेते हैं, जिसका उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं होता है। फिल्म पकड़ में दतिया बुंदेलखंड राजनीति से जुड़ी कहानियां भी देखने को मिलेंगीं। फिल्म में दिल्ली की शिवानी खत्री और दतिया के जितेंद्र वर्मा मुख्य पात्रों की भूमिका निभाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ