अशोकनगर चंदेरी सचिन शेषा शनिवार की रात चंदेरी से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम प्राणपुर में तीन नकाबपोशो द्वारा बीती रात गल्ला व्यापारी संतोष जैन के पुत्र के साथ फिरौती वसूलने लातो घूसो से मारपीट की जिस पर चंदेरी थाने में नकाबपोश अपराधियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीकृत कर जांच में लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात करीब 9:00 बजे की है जहां आरोपी देवी सिंह एवं उनके तीन अन्य साथी प्राणपुर निवासी संतोष जैन गल्ला व्यापारी के घर में घुस गए जहां उनके बेटे के साथ गाली गलौज मारपीट की और रविवार तक 5 लाख का इंतजाम करने को कहा जिस पर परिवार जनों ने चंदेरी थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की वारदात के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर चक्का जाम कर दिया सूचना पर मौके पर पुलिस प्रशासन और चंदेरी विधायक गोपाल सिंह चौहान समझाइस के बाद ग्रामीण सहमत हुए विधायक गोपाल सिंह चौहान ने इस मामले में पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिरकार ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही नहीं की जाती विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी रिपोर्ट नहीं लिखते इसके अलावा वे राजनीतिक लोगों के इशारे पर काम करते हैं विधायक ने चंदेरी थाना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कई बार चाहे वह प्राणपुर या मुरादपुर के ग्रामीणों के साथ उक्त व्यक्ति के द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है ग्रामीणों द्वारा चंदेरी थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही इसको लेकर नहीं की जा रही ।
इनका कहना है। पीड़ित पक्ष के बताए अनुसार अपराधियों के विरुद्ध धारा 327, 384, 456,एवं आईपीएस की अन्य संगीन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी श्रीमती लक्ष्मी सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ।
इनका कहना है। पीड़ित पक्ष के बताए अनुसार अपराधियों के विरुद्ध धारा 327, 384, 456,एवं आईपीएस की अन्य संगीन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी श्रीमती लक्ष्मी सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ।
0 टिप्पणियाँ