प्रधानमंत्री आवास सहित सभी योजनाओं में गति लायें

 

 कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीकमगढ़ जिले के नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री द्विवेदी द्वारा नगर परिषद बडागांव द्वारा लक्ष्य के अनुरूप एसआरएन नम्बर जनरेट किए जाने पर सीएमओ बडागांव की प्रशंसा की गई तथा समस्त सीएमओ को सत्यापित प्रकरणों के अनुरूप एसआनएन नम्बर जनरेटर कराने एवं ऋण प्रकरण बैकों को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एम राशन मित्र की समीक्षा की गई, जिसमें नगर परिषद लिधौरा, पलेरा एवं जतारा द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने पर कलेक्टर श्री द्विवेदी द्वारा प्रशंसा की गई तथा शेष सीएमओ को लक्ष्य के अनुरूप सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में नगर परिषद बडागांव अंतर्गत 370 हितग्राहियों की लंबित सूची के संबंध में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया। जिसमें बताया गया कि प्रथम डीपीआर 231 के शेष 30 हितगाहियों को तृतीय डीपीआर 232 में सम्मिलित किया गया है, इनमें से 180 हितग्राहियों की सूची कलेक्टर कार्यालय से अनुमोदित हो चुकी है, जिनमें से 152 हितग्राहियों की सूची तहसील स्तर पर लंबित है। नगर परिषद जतारा में लंवित 65 हितग्राहियों की सूची के संबंध में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि 73 हितग्राहियों की सूची तैयार है तथा इसी सप्ताह अनुविभागीय अधिकारी से अनुमोदित कराई जाना है। नगर परिषद कारी में लंबित 145 हितग्राहियों की सूची के संबंध में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सूची माह जून 2020 में  अनुमोदित हो चुकी है जो पोर्टल पर वर्तमान में प्रदर्शित हो रही है। नगर परिषद खरगापुर में 1532 हितग्राहियों की सूची के संबंध में उपस्थित कर्मचारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सूची तहसीलदार से अनुमोदित होकर अनुविभागीय अधिकारी बल्देवगढ को प्रेषित की जा चुकी है। नगर परिषद लिधौरा की 98 हितग्राहियों की सूची के संबंध में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि सूची अनुविभागीय अधिकारी जतारा को प्रेषित की जा चुकी है। नगर पालिका परिषद टीकमगढ की 3709 हितग्राहियों की लंवित सूची के संबंध में सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि द्वितीय डीपीआर के 1065, तृतीय डीपीआर के 729 तथा चतुर्थ डीपीआर के 1915 की सूचियां अनुविभागीय अधिकारी टीकमगढ स्तर पर लंबित है, जिनका सर्वेक्षण कार्य चालू है जो एक सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगर पालिका टीकमगढ द्वारा 2782 के विरुद्ध 2003, नगर परिषद कारी में 193 के विरुद्ध 110, बडागांव द्वारा 232 के विरूद्ध 232, बल्देवगढ द्वारा 273 के विरूद्ध 243, खरगापुर में 280 के विरूद्ध 260, पलेरा में 235 के विरुद्ध 259, जतारा में 437 के विरूद्ध 386 तथा लिधौरा द्वारा 324 के विरुद्ध 280 एसआरएन नम्बर जनरेट किए गए हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ डूडा श्री विकास आनंद, सहायक परियोजना अधिकारी श्री ओ.पी.कटारे तथा जिले के समस्त सीएमओ उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ