मिलिए चित्रकूट की गूगल गर्ल खुशी मिश्रा से, इस वर्ष हुआ है एलकेजी में प्रवेश

 

चित्रकूट  गूगल गर्ल खुशी उर्फ अपर्णा मिश्रा का पिछले वर्ष एलकेजी में दाखिला हुआ है, लेकिन उसे विश्व का जीके याद है, होनहार बिटिया  की प्रतिभा ने सभी को अचंभित कर रखा है l बिटिया के पिता वेद प्रकाश मिश्रा पेशे से शिक्षक हैं, वह बताते हैं कि उनकी दो संताने बेटियां ही हैं, खुशी को घर मे दादी ने अक्षर ज्ञान कराया तो वह आज अक्षर जोड़कर किताबे और अखबार पढ़ने लगी है, एक बार जो खुशी ने पढ़ लिया उसे कंठस्थ हो जाता है l उसे 15 सौ से अधिक किताबों के लेखकों के नाम उसे याद हैं, विश्व के देशों की राजधानी, दिनों, महीनों, रंगों, फलों आदि के नाम स्पेलिंग सहित वह उत्तर देती है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ