जिला अशोकनगर के पिपरई तहसील में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व सांसद ज्योतिरादीत्य सिंधिया ने किया विशाल जनसभा को सम्बोधित


 
मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए अशोकनगर जिले के मुंगावली विधानसभा के प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव के समर्थन में पिपरई तहसील में विशाल जनसभा एवं किसानों को संबोधित किया गया। 


ज्योतिरादित्य सिंधिया के संबोधन में कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया एवं मुंगावली विधानसभा की जनता को ध्यान में रखकर मुख्य घोषणाएं की गई, जिसमें से नाहरगढ़ का तालाब 20 करोड़, कोचा तालाब 15 करोड़, कुकरेठा वेयर 5 करोड़ तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई घोषणाओं में कॉलेज विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यतः पिपरई तहसील के आर्ट कॉलेज मैं बीएससी स्ट्रीम को लाने की घोषणा की गई एवं किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री कृषि सम्मान योजना के द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने की घोषणा की। इसे 2 दिन के अंदर लागू करने के लिए कलेक्टर महोदय को सूचित किया गया एवं जनसभा स्थल पर दिव्यांग जनों को निःशुल्क बाइसिकल भेंट की गई। 

संजीव कुमार कुर्मी जिला अशोकनगर- ट्रूपल बुंदेलखंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ