झांसी के 120 आसरा आवासों का किया गया आवंटन




लंबे इंतजार के बाद आसरा आवासों का आवंटन के प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। पहले मऊरानीपुर के आवासों का आवंटन किया था। अब झांसी के खालसा स्कूल के पीछे बने 120 आवासों का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से कर दिया है। साथ ही इंटीग्रेटिड हाउसिंग एंड स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईएचएलडीपी) योजना के तहत बने 109 आवासों का भी आवंटन कर दिया है।
बता दें कि योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के साथ ही छह हजार रुपये प्रतिमाह से कम आमदनी वालों व रिक्शा चालकों को पात्रता की सूची में रखा गया था। योजना के संचालन की जिम्मेदारी नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को दी गई थी। आवासों के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को दी गई थी। जिले भर में 1056 आवासों का निर्माण कराया गया था, जिसमें झांसी में 120, मऊरानीपुर में 336, गुरसराय में 372 व एरच में 228 मकान बनाए गए थे। हालाँकि झांसी में बने आवासों के साथ ही आईएचएलडीपी के आवासों का भी आवंटन कर दिया गया है। इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी संगीता सिंह मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ