ग्राम थरेट के कांग्रेस कार्यालय पर सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

 

माली समाज के शहर स्थित कार्यालय पर माली समाज के जिलाध्यक्ष सचिन सैनी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश के सबलगढ़ जिला मुरैना के कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा एवं उनके परिवार के सदस्यों का जिला माली समाज के जिला संयोजक भगवान माली, जिला प्रभारी प्रभुदयाल सैनी, जिला प्रवक्ता राजेश सैनी, जिला महामंत्री सोनू सैनी, तहसील युवा अध्यक्ष रविशंकर सैनी ने साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। 

इस अवसर पर विधायक ने जिलाध्यक्ष सचिन सैनी के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और समाजसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्री बाई फुले के आदर्शों पर चलते हुए 36 कोम के सहयोग से में वर्तमान विधायक हूं। समाज के लोगों को फुले के ग्रंथ-साहित्यों का अवलोकन कर उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ना चाहिए।

जिलाध्यक्ष सचिन सैनी ने इस विषय में कहा कि जिले की ओर से जो भी मदद की आवश्यकता होगी, उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। जिला संयोजक भगवान माली ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक ने मध्यप्रदेश में 36 कोमों के साथ-साथ हमारे माली समाज का गौरव बढ़ाया है। इनके द्वारा सबलगढ़ में किए गए विकास कार्यों की सराहना की। इस दौरान माली समाज के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ