निर्दलीय प्रत्याशी बजाज का पर्चा खारिज, अब निर्विरोध होगा चुनाव | देखें अभी तक की बड़ी खबरें

निर्दलीय प्रत्याशी बजाज का पर्चा खारिज, अब निर्विरोध होगा चुनाव



उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया चल रही है. इस बीच समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी प्रकाश बजाज के नामांकन रद्द हो गया. जिसकी वजह से प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर होने वाले चुनाव की स्थिति साफ हो चुकी है. दरअसल, राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी ने प्रकाश बजाज के नामांकन को रद्द कर दिया है. पर्चा खारिज होने का कारण उसमें प्रस्तावक के गलत हस्ताक्षर कई अन्य त्रुटियां हैं. राज्यसभा की दस सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी के आठ, बसपा सपा के एक-एक उम्मीदवारों सहित सभी दस उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है.



यूपी में उच्च शिक्षा के छात्रो की पढ़ाई हुई आसान: उपमुख्यमंत्री



लखनऊ, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र- छात्राओं को एक उत्कृष्ट श्रेणी की पाठ्य सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश को उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी है। जिसका लोकार्पण बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने किया।
उप मुख्यमंत्री ने कहा, योगी सरकार ने छात्रों के हितो का सदैव ध्यान रखा है । यह डिजिटल लाइब्रेरी उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अनूठी पहल है। यह देखा गया है कि सभी कॉलेज तथा अधिकांश छात्र महंगे जर्नल्स, ई-बुक्स तथा उच्च गुणवत्ता युक्त पुस्तकें महंगी होने के कारण खरीदने में असमर्थ होते हैं।


इस वजह से पीएम किसान का पैसा नही पहुँच पा रहा है किसानों के खाते में, जानिए बड़ी वजह



पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपया भेज रही है जिसे 3 किस्तों यानी दो दो हजार के किस्तों में भेजा जा रहा है। ऐसे में बहुत से ऐसे किसान हैं जिनके खाते में पैसा अब भी नही मिल पाया है। इसके कई सारे कारण हो सकते हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं।
1. इसका एक सबसे बड़ा कारण मोबाइल नंबर, खाता नंबर और आधार नंबर की गड़बड़ी है। यदि यह सही तरीके से लिंक नही है तब भी ऐसी समस्या आ सकती है।
2. IFSC कोड गलत होने की स्थिति में भी यह प्रॉब्लम आ सकता है।
3. यदि बैंक पीएफएमएस यानी सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली में रजिस्टर्ड नहीं है तब भी यह समस्या हो सकता है।

यदि आपके खाते के साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो इसे तुरन्त सही करा लें वरना पैसा आने का चांस बहुत ही कम



प्याज के बढ़े दाम, मुनाफा देख रहे व्यापारी मुश्किल में आम



लेखराज ठाकुर, लुधियाना : प्याज के दाम एकाएक आसमान छूने लगे हैं । बहादुरके रोड स्थित होलसेल सब्जी मंडी में पिछले चार-पांच दिन से प्याज के दाम में 20-25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे प्याज का दाम 50-70 रुपये तक पहुंच गया है। अभी भी व्यापारियों ने और दाम बढ़ने की उम्मीद में प्याज रोक रखा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही दाम पिछले साल के आंकड़े को छू सकते हैं। पिछले साल भी इसी समय प्याज के दाम 100 तक पहुंचे थे। दाम बढ़ने का कारण बारिश से नई फसल का खराब होना बताया जा रहा 



कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्रोलिंग पर कही यह बात



कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कहना है कि वह ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और अपने चुटकूलों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में यकीन रहते हैं. दरअसल, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इसलिए आड़े हाथों ले लिया क्योंकि उन्हें अपने शो पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में कोई जिक्र नहीं किया.

ट्रोलिंग का वह किस तरह से सामना करते हैं? इसके जवाब में कपिल ने मीडिया को बताया, 'मैं सिर्फ अपने प्रशंसकों को हंसाने-गुदगुदाने पर फोकस करता हूं और मैं अपने चुटकूलों के माध्यम से दुनिया को बेहतर जगह बनाने में यकीन रखता हूं. मैं ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं.'


 प्रियंका चोपड़ा काफी दिनों बाद इस फिल्म में दिखाई देंगी, नेटफ्लिक्स ने जारी किया पहला ट्रेलर



काफी दिनों बाद प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'दि व्हाइट टाइगर' के जरिए दर्शकों के सामने आने वाली हैं. नेटफ्लिक्स ने द व्हाइट टाइगर फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म का विषय 2008 का सर्वोश्रेष्ठ उपन्यास द व्हाइट टाइगर से लिया गया है. अरविंद अडिगा के लिखे उपन्यास ने शानदार बिक्री की थी. प्रियंका चोपड़ा के साथ राजकुमार राव और आदर्श गौरव भी हैं. फिल्म की कहानी भारत से यात्रा कर अपने पति के साथ अमेरिका आनेवाली पहली पीढ़ी के अप्रवासी पिंकी मैडम की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ