कोरोना वायरस के मामले देश भर में घटने जरूर लगे हैं लेकिन खत्म नहीं हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर और भारत बायोटेक की तरफ से कोरोना के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल देश भर में चल रहा है। कोवैक्सीन को हरी झंडी मिलते ही देश में उतार दिया जाएगा।
कोरोना वैक्सीन की लांचिंग से पहले इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कोरोना के मामले में झांसी प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल है। प्रशासन ने सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन की अनुमानित आवश्यकता, वैक्सीन को सुरक्षित रखने और विभिन्न अस्पतालों तक पहुंचाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में झांसी की क्षमतानुसार एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। वैक्सीन लगाने को लेकर सरकारी की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसमें उम्र, हाई रिस्क, पेशा आदि को ध्यान में रखा जाएगा।
फरवरी तक वैक्सीन आने की उम्मीद
कोरोना वायरस की वैक्सीन फरवरी तक आने की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी इसके संकेत लगातार मिल रहे हैं। वैक्सीन के ट्रायल के दो चरणों का परीक्षण पूरा हो चुका है। तीसरे चरण के ट्रायल के लिए देश के 12 बड़े संस्थानों का चयन हुआ है, जो भी जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ