बता दें कि ललितपुर के 26 वार्डों में प्रतिदिन 60 से 62 मीट्रिक टन कचरा निकलता है। इस कचरा को टंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए 27 मैजिक लोडिंग टैक्सी, छह ट्रैक्टर-ट्राली, एक-एक जेसीबी, चार सौ सात टाटा, टाटा मैजिक वाहन और व्यावसायिक क्षेत्र में कचरा वाहन लगाए गए हैं।
इन वाहनों पर करीब सात से आठ लाख रुपये का डीजल जल जाता है। कर्मचारियों की भी लंबी चौड़ी लिस्ट है, जिसके चलते संविदा के 214, स्थाई 69 व 251 आउटसोर्सिंग कर्मचारी लगे हैं। कचरा उठाने के लिए वाहनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। चार-चार चक्कर लगाने वाली गाड़ियां अब पांच से छह चक्कर लगा रही हैं। सुबह से शाम तक वाहनों के जरिए कचरा उठाया जा रहा है।
व्यावसायिक क्षेत्र कटरा बाजार, नझाई बाजार, जूता चप्पल लाइन व साड़ी लाइन में दुकानें बंद होने पर नियमित कचरा उठाया जा रहा है। व्यवसायिक क्षेत्र में एक की जगह दो वाहन कचरा उठाने के लिए लगा दिए गए हैं। इससे कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ गया है, वहीं नगर पालिका को भी सफाई पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ