बिग बॉस-14 ग्रैंड प्रीमियर:थॉर के हथौड़े के साथ एंट्री लेने वाले सलमान ने एस्ट्रोलॉजर से पूछा कि मेरी शादी कब होगी? जवाब मिला- आपके विवाह का योग टल गया

 


टीवी का सबसे मशहूर और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ठीक रात 9 बजे अपने 14वें सीजन के साथ शुरू हो चुका है। सलमान खान ने थॉर के हथौड़े के साथ एंट्री ली और इसी हथौड़े से साल 2020 पर प्रहार किया। उन्होंने इस साल की चुनौतियों के बारे में बताया और ये भी कहा कि इस साल लॉकडाउन ने लोगों को सीख दी। 3 अक्टूबर को शुरू हो रहा बिग बॉस करीब तीन महीने तक चलेगा।
प्रीमियर के दौरान एक एस्ट्रोलॉजर से सलमान ने सवाल किया कि आपने मेरी शादी की बात कही थी। इस पर एस्ट्रोलॉजर ने जवाब दिया कि वो योग भंग हो गया। सलमान ने फिर पूछा कि अब क्या है हालफिलहाल मेरे विवाह का योग तो एस्ट्रोलॉजर ने कहा- आपका विवाह का योग टल गया।
शो को होस्ट करने के लिए सलमान ने इस बार फीस डबल कर दी है। इस बार 450 करोड़ की डील हुई है। शो में बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस-7 की विनर गौहर खान और बिग बॉस-11 की फर्स्ट रनर अप हिना खान भी हिस्सा ले रही हैं। इन तीनों को स्पेशल रोल मिला है। सिद्धार्थ बेड रूम, हिना पर्सनल चीजों और गौहर किचन को कंट्रोल करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ