इकोनॉमी में सुधार के संकेत:सितंबर में अप्रैल के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन 3 गुना और वाहनों की बिक्री 37% तक बढ़ी, बिजली खपत में भी सुधार

 



लॉकडाउन के छह महीने बाद पहली बार सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। अब जबकि अनलॉक-5 चल रहा है ऐसे में अर्थव्यवस्था करीब-करीब पूरी खुल चुकी है। अप्रैल की तुलना में सितंबर में जीएसटी कलेक्शन, बिजली खपत और ऑटो बिक्री सहित अन्य क्षेत्रों में रिकवरी देखने को मिली है। इंडस्ट्रियल ग्रोथ के चलते फ्यूल की खपत भी बढ़ी है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था में वी (V) शेप की रिकवरी की उम्मीद बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ