कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, कहा- रानी लक्ष्मीबाई को वीरांगना नहीं कहा जाना चाहिए



मध्य प्रदेश स्थित ग्वालियर के दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया हर बार अपने विवादित बयानों से चर्चा का विषय बन रहते हैं। हर बार की तरह इस बार भी उनका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बरैया झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का मजाक उड़ा रहे हैं और उनके बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं।




लक्ष्मीबाई पर आपत्तिजनक बयान

वीडियो में बरैया एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह रहे हैं, 'खूब लड़ी मर्दनी वो तो झांसी वाली रानी है.... बुंदेले हरबोलो के मुंह हमने सुनी कहानी हैं। सुनी ही है, यह तो लिखी भी नहीं, क्यों सुनते हो तुम..? युद्ध का मैदान कहाँ था.... झांसी, और मरी आत्महत्या करके ग्वालियर में। वीरांगना उसे कहते हैं जो युद्ध के मैदान में मरे। युद्ध का मैदान झांसी में था, मरी थी लक्ष्मीबाई ग्वालियर में 'आत्महत्या करके'। आत्महत्या करने वाले को अगर वीरांगना कहा, तो रोज 10 लड़कियां आत्महत्या कर रही हैं, उन्हें भी लिखो कि वीरांगना हैं।'

हजारों लोग जुटे थे रैली में

कांग्रेस प्रत्याशी आगे कह रहे हैं, 'दिमाग से सोचिए आप.. लिखी हुई और सुनी हुई बातें मत करिए। कौन लड़ा था मालुम है? इसके बारे में पढ़िए। झलकारी बाई कोरिन हमारी बहन लड़ी थी झांसी में.... ये तो बच्चे को ले कर वहाँ से निकल कर भाग रही थीं, ये लड़ी नहीं हैं, लक्ष्मीबाई एक मिनट नहीं लड़ीं, और लिख दिया खूब लड़ी मर्दानी.... ओहहह..हो....' 
बता दें कि यह वीडियो 9 अक्टूबर 2015 में मेला ग्राउंड में आरक्षण समर्थक महारैली कार्यक्रम का है। यहाँ उन्होंने हजारों लोगों को संबोधित किया।
रानी लक्ष्मीबाई कोई वीरांगना नहीं थी, अपने बच्चे को लेकर झांसी से भागी थी और ग्वालियर में आकर आत्महत्या की थी- फूलसिंह बरैया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ