उपचुनाव की महाभारत:दमोह सीट भी खाली; विधायक राहुल लोधी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल; कांग्रेस से बहुमत अब 28 गज दूर
उपचुनाव के मतदान से ठीक 9 दिन पहले कांग्रेस को 26वां झटका लगा है। दमोह सीट से पार्टी विधायक राहुल सिंह लोधी ने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने इसे स्वीकार करते हुए सीट रिक्त घोषित कर दी है। रविवार को भाजपा दफ्तर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में राहुल ने भाजपा की सदस्यता ली। अब दमोह सीट पर छह माह में उपचुनाव होंगे
उम्मीदवारों का लेखाजोखा:एमपी की 28 सीटों के उपचुनाव में भाजपा ने 23 और कांग्रेस ने 22 सीटों पर करोड़पति उतारे; कुल 355 उम्मीदवारों में महिला सिर्फ 22
मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों का बोलबाला है। भाजपा ने 28 में से 23 सीटों पर और कांग्रेस ने 22 सीटों पर करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। बहुजन समाज पार्टी के 13 और समाजवादी पार्टी दो उम्मीदवार करोड़पति हैं। हालांकि सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के हैं। प्रदेश में 355 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इनमें मात्र 22 महिला प्रत्याशी हैं। यानी बराबरी का दावा करने वाले नेताओं ने टिकट बांटने में बराबरी नहीं दिखाई। चुनावों में एक प्रत्याशी ऐसे हैं जो हर दिन एक मध्यमवर्गीय परिवार की मासिक आय के बराबर कमाते हैं तो एक ऐसी भी हैं, जिनकी कुल जमा पूंजी महज 3 हजार रुपए हैं। चुनाव मैदान में 4 अनपढ़, 21 साक्षर और 22 पांचवीं पास और 52 आठवीं प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं।
आज की पॉजिटिव खबर:घर बेचकर चुकाया था बिजनेस में हुआ नुकसान, अब डिजिटल होर्डिंग्स के काम से 20 करोड़ पहुंचा टर्नओवर
दिल्ली की रहने वाली दीप्ति अवस्थी शर्मा आउटडोर एडवर्टाइजिंग स्टार्टअप गोहोर्डिंग्स डॉट काॅम (Gohoardings.com) की फाउंडर हैं। साथ में एक सफल हाउस वाइफ और एक मां हैं। नोएडा स्थित यह स्टार्टअप देशभर में कहीं भी कभी भी ऑनलाइन होर्डिंग्स के लिए बुकिंग करने में मदद करता है। कंपनी ने हाल ही में आस्ट्रेलिया में कारोबार शुरू किया है। इस समय कंपनी का रेवेन्यू 20 करोड़ से ज्यादा है। कंपनी में पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा के इन्वेस्टमेंट की भी बात चल रही है
संकट से उबारने की कोशिश:पहले यस बैंक में कॉस्ट कंट्रोल का कल्चर नहीं था, अब ऑपरेशनल एक्सपेंसेज को 20% घटाने की हो रही है कोशिश
यस बैंक में पहले कॉस्ट कंट्र्रोल का कोई कल्चर नहीं था। नया मैनेजमेंट इस कारोबारी साल में बैंक के ऑपरेशनल एक्सपेंसेज को 20 फीसदी घटाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए ब्रांच और एटीएम रेशनलाइजेशन और रेंट रीनिगोशिएन का सहारा लिया जा रहा है
फौजी की एंट्री:अक्षय कुमार ने दशहरे पर ऑनलाइन गेम FAU-G का टीजर जारी किया, गेम में गलवान घाटी के ऊपर उड़ते दिखे हेलिकॉप्टर
जिस FAU-G गेम का बेसब्री से इंतजार हो रहा है, उसका फर्स्ट लुक रविवार को जारी हो गया। अक्षय कुमार ने दशहरे के मौके पर इसका टीजर रिलीज किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- आज बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है। फौजियों के लिए जश्न मनाने का इससे बेहतर दिन और कौन सा होगा। इस टीजर के पहले ही सीन में गलवान घाटी के ऊपर उड़ान भरते हेलिकॉप्टर दिखाई
घर आई लक्ष्मी:मंदिरा बेदी ने 4 महीने पहले गोद ली एक बेटी तारा, दशहरे पर करवाया इंट्रो और लिखा- खुली बांहों से घर में स्वागत है
मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने अपने घर आए नए मेहमान का स्वागत किया है। राज और मंदिरा ने 4 साल की बेटी अडॉप्ट की है। जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। मंदिरा ने तारा के साथ अपने परिवार की फोटो शेयर की है। दोनों का एक 9 साल का बेटा वीर भी है। अपनी बेटी का नाम दोनों ने तारा बेदी कौशल रखा है।
0 टिप्पणियाँ