नवरात्र में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल शुरूकर दी है। जिससे लोगों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। शहर के मुख्य मार्ग से लेकर गलियां कचरे से भरी पड़ी है। जिन्हें देखकर भी जिला प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है। इसके बाद जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठाए। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। सफाई यूनियन के शहर अध्यक्ष सतीश बाल्मीक ने बताया कि नगर पालिका के सफाई कर्मी लंबित मांगों लेकर कई महीनों से अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर लंबित मांगों के निराकरण को लेकर अवगत करा रहे थे, लेकिन जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के चलते मांगों को पूरा नहीं किया गया।
0 टिप्पणियाँ