छतरपुर में खुशी की लहर: पीएम केयर फंड से जिला अस्पताल छतरपुर को मिले तीन नए वेंटिलेटर



कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान मरीजों को सांस लेने में बेहद तकलीफों का सामना करना पड़ता है। मौजूदा अस्पताल में वेंटिलेटर न होने की वजह से मरीज को अन्य अस्पतालों में रेफर करना पड़ता है। हाल ही में कुछ मरीजों ने सांस की तकलीफ के चलते दूसरे अस्पताल में रेफर करने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया।


इस समस्या से निपटने के लिए छतरपुर जिले में हाल ही में चार नए वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं, जिनमें से तीन जिला अस्पताल छतरपुर में पीएम केयर फंड द्वारा दिए गए हैं। अब छतरपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु की संख्या निश्चित ही कम होने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ