भक्ति: 6 माह के बाद अमावस्या को मतंगेश्वर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़


 अमावस्या के अवसर पर पर्यटन नगरी खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह 4 बजे से देर शाम तक मंदिर परिसर में हर-हर महादेव का उदघोष गुंजायमान होता रहा। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण 17 मार्च से खजुराहो के मंदिरों को बंद कर दिया गया था।


इसके बाद लॉकडाउन खुलने और मंदिरों के खुलने पर देशी पर्यटकों का खजुराहो आना शुरू हुआ। मतंगेश्वर मंदिर आम लोगों के लिए खुलने के बाद 16 अक्टूबर शुक्रवार को 6 माह में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अमावस्या के दिन श्रद्धालु पहुंचे। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिवसागर तालाब में डुबकी लगाई और फिर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ