आबकारी विभाग ने दबिश में जब्त ओर नष्ट की 11 लाख की अवैध शराब



दतिया जिले में अवैध मदिरा की बिक्री की रोकथाम हेतु कलेक्टर दतिया बी. विजय दत्ता द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु निर्देशों के पालन में गठित दल द्वारा आज सामूहिक दविश देकर लगभग 11 लाख की अबैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण जब्त कर नष्ट किए हैं।         

जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के नेतृत्व में आज मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर गुरूकरन सिंह, पुलिस अधीक्षक के सहयोग से  आबकारी वृत्त भाण्डेर में स्थित ग्राम ततारपुर, पुलिस थाना भाण्डेर में आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त दविश दी गई। 
दौराने दविश मौके पर 16000 कि.ग्रा. गुड़ लाहन एवं 735 लीटर हाथ भट्टी शराब, अवैध मदिरा बनाने के उपकरण एवं संग्रहित किये जाने का सामान (80 नीले रंग के ड्रम, 03 परांत, 03 भट्टी, 03 मोटरसायकिल व अन्य सामान्य) जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण, 34(2) के तहत 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 05 अज्ञात प्रकरण कायम किये गये । दल-बल को देखकर अड्डे से आरोपी भाग निकले। उक्त प्रकरणों में कुल जप्त शराब, अवैध मदिरा बनाने एवं संग्रहित किये जाने का सामान कुल अनुमानित कीमत 11,61,250 रुपये है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ