दतिया में दो फर्मों की खाद के अमानक क्रय-विक्रय पर लगी रोक

 


हाल ही में इंडियन पोटास प्रायवेट लिमिटेड फ्लोर अन्नासलाई चैन्नई का डीएपी और इंडियन फार्मर फर्टिलाईजर, आमोनियम, फास्फेट सल्फेट के नमूने प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए गए। 
कृषि उपसंचालक डीएसडी सिद्धार्थ ने बताया गया कि इंडियन पोटास चैन्नई का उर्वरक डीएपी का नमूना मैसर्स रामराजा ट्रेडर्स प्रोपराइटर सुप्रीत खरे नगर पालिका कॉम्प्लेक्स दतिया एवं इंडियन फॉर्मल फर्टिलाइजर उर्वरक अमोनिया फास्फेट सल्फेट विक्रेता मैसर्स आईएफएफडीसी कृषक सूचना सेवा केन्द्र प्रोपराइटर बृजभूषण दुबे से लिए नमूने अमानक पाए जाने पर जिले में क्रय विक्रय, भंडारण और परिवहन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ