खजुराहो हाट बाजार खुलवाने के लिए भाजपा नेता योगेन्द्र चन्देल ने दिया ज्ञापन



दिनांक 12/10/2020 को भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेन्द्र सिंह चन्देल "छोट्टे राजा" ने खजुराहो में बंद चल रहे गुरुवार को लगने वाले हाट  बाजार को फिर से प्रारंभ करवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजनगर के नाम ज्ञापन राजनगर तहसीलदार को सौंपा.
योगेन्द्र सिंह चन्देल "छोट्टे राजा" ने बताया कि शासकीय अधिकारियों का व्यवहार खजुराहो के प्रति अत्याधिक गैर जिम्मेदाराना व उदासीन है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनगर में मंगलवार को लगने वाला हाट बाजार पिछले एक महीने से लग रहा है वहीं बमीठा का हाट बाजार भी काफी समय पूर्व ही लगना प्रारंभ हो चुका है. 
लेकिन खजुराहो की जनता के प्रति अधिकारियों की लापरवाही के कारण खजुराहो का साप्ताहिक हाट बाजार अभी भी लगना प्रारंभ नहीं हुआ है. खजुराहो में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं आसपास के शहरों के मुकाबले खजुराहो में सब्जियों के दाम तीन गुना ज्यादा हैं. राजनगर अनुविभागीय अधिकारी पियूष भट्ट से कई बार फोन पर इस समस्या के संबंध में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन या तो बंद मिला या उठा ही नहीं. आज ज्ञापन देते हुए योगेन्द्र सिंह चन्देल "छोट्टे राजा" ने  कहा कि यदि अगले गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार पुनः प्रारंभ नहीं किया गया तो खजुराहो की जनता स्वयं ही हाट बाजार प्रारंभ करेगी. 
योगेन्द्र सिंह चन्देल "छोट्टे राजा" के साथ युवा नेता सतेन्द्र दुबे, युवा नेता फैसल खान, संजय परिहार, सत्यव्रत सिंह, आनंद पाल, शिवम परिहार, राज मिश्रा, सन्नी ओमरे,  देशराज पटेल, निक्की राजा, बिक्की राजा, रतनदीप कुशवाहा,  नीतेन्द्र चन्देल, गोलू चन्देल, भोजू तिवारी, रनवीर सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ