महाकाल के दरशनों का लाभ देगी झांसी बांद्रा एक्सप्रेस

 

बुंदेलखंड से हर महीने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाते हैं। इन महाकाल भक्तों के लिए अच्छी खबर है कि कोरोना काल में उज्जैन स्थित महाकाल के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अब साबरमती एक्सप्रेस के बाद दूसरी ट्रेन झांसी बांद्रा एक्सप्रेस चलेगी। इस ट्रेन के चलने से अब यात्रियों को उज्जैन जाने के लिए आसानी से कन्फर्म बर्थ मिल सकेगी। 
बता दें कि झांसी से उज्जैन जाने के लिए सात ट्रेनें उपलब्ध हैं, जिनमें मालवा एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वाराणसी इंदौर महाकाल एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर इंदौर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस, बरेली इंदौर एक्सप्रेस व झांसी बांद्रा एक्सप्रेस शामिल हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी इस रूट पर सिर्फ साबरमती एक्सप्रेस चल रही थी। 
यह ट्रेन वाराणसी व दरभंगा से अलग-अलग दिनों में अहमदाबाद जाती है। इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। इस कारण ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। इस ट्रेन की तत्काल सीटें भी तीस सेकंड से भी कम समय में भर जाती हैं। लेकिन अब झांसी बांद्रा एक्सप्रेस चार अक्टूबर से पटरी पर दौड़ेगी। 
चूंकि, यह ट्रेन झांसी से ही बनती है। इसलिए यात्रियों के लिए अब झांसी से उज्जैन के लिए कन्फर्म सीट मिलना मुश्किल नहीं होगा। इसमें ट्रेन नंबर 01103 झांसी बांद्रा स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन प्रत्येक रविवार व सोमवार को होगा। यह ट्रेन झांसी से शाम 4:50 बजे चलेगी। इसी तरह 01104 बांद्रा झांसी स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक मंगलवार व बुधवार को होगा। यह ट्रेन बांद्रा स्टेशन से सुबह 5:10 बजे चलेगी। यह ट्रेन दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, बियावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दौड़, गोधरा, बड़ोदरा, भरुच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ