मोदी-शाह की संपत्ति का हिसाब: एफडी ने प्रधानमंत्री की संपत्ति एक साल में 36 लाख रुपए बढ़ाई, शेयर बाजार ने गृह मंत्री की संपत्ति 3.6 करोड़ रुपए घटाई

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी दी है। पिछले साल तक उनके पास 2.49 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस साल 30 जून तक यह बढ़कर 2.85 करोड़ रुपए हो गई। बैंक बैलेंस और एफडी से उनकी संपत्ति में एक साल में 36 लाख रुपए का इजाफा हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। इसके मुताबिक, उनका पैसा शेयर बाजार में लगा है। बाजार में उतार-चढ़ाव की बजह से उन्हें 3करोड़ का नुकसान हुआ. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ