वीडियो कॉन्फ्रेंस: योगी आदित्यनाथ ने किया महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ललितपुर के सभी थानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इस दौरान थाना कोतवाली में सीसीटीएनएस कक्ष में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई और जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यहाँ पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क के संबंध में महिलाओं को जानकारी मुहैया कराई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शासन स्तर पर प्रचलित महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं, महिला हेल्प नंबरों (वूमेन) पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, यूपी 112 को पूरी तत्परता से जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश सीएम योगी ने दिए। महिलाओं की सुरक्षा, उनके सम्मान, स्वावलंबन के लिए पुलिस सहित अन्य विभागों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए निर्देशित किया। 
जनपद कोतवाली ललितपुर में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क पर जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग, अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के साथ समाज में महिलाओं के उत्थान में भूमिका निभाने वाली महिलाएं भी उपस्थित रहीं और मुख्यमंत्री का संदेश सुना। इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों में भी समाज में अच्छी भूमिका निभाने में अग्रणी महिलाएं उपस्थित रहीं। 
मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों की सराहना की और निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार महिला हेल्प डेस्क पर अब जो महिला फरियादी पहुंचेगी पुलिस द्वारा उनके लिए शिकायत संबंधी रिसीविंग भी दी जाएगी और संबंधित शिकायती पत्र तत्काल संबंधित चौकी इंचार्ज को भेजा जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ