झांसी में त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन का शुभारम्भ किया है। ट्रेन नंबर 02183 व 02184 भोपाल प्रतापगढ़ सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी।
बता दें कि ट्रेन नंबर 02183 भोपाल प्रतापगढ़ सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन अग्रिम सूचना तक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को संचालित होगी। इसका शुभारम्भ 25 अक्टूबर से हो गया है। इसी तरह, ट्रेन नंबर 26 अक्टूबर को 02184 भोपाल प्रतापगढ़ सोमवार, बुधवार व शनिवार को प्रतापगढ़ भोपाल के मध्य संचालित होगी।
ट्रेन नंबर 01449 व 04150 जबलपुर-श्री वैष्णोदेवी धाम कटरा स्पेशल एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 01449 जबलपुर से श्री वैष्णो देवी धाम कटरा के बीच 27 अक्टूबर से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। साथ ही, ट्रेन नंबर 01450 श्री वैष्णों देवी धाम कटरा से जबलपुर के बीच 28 अक्टूबर से अग्रिम सूचना तक प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी।
0 टिप्पणियाँ