झांसी में कोरोना संक्रमण और किराए की अधिकता का असर ट्रेनों के सफर पर नजर आ रहा है। हालात हैं कि सामान्य ट्रेनों में जहाँ सीट वेटिंग में है, तो स्पेशल ट्रेेनें खाली चल रही हैं। शताब्दी और हमसफर ट्रेनों में भी सीटें नहीं भर पा रही हैं। हालांकि रेलवे को उम्मीद है कि दीपावली के त्यौहार पर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो जाएगी। वहीं, ट्रेनों के खाली चलने से रेलवे अभी कोई नई स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में नहीं है।
रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बाद कई ट्रेनों को कोविड स्पेशल के नाम से चलाना शुरू किया था। लेकिन हाल ही में नवरात्र और दीपावली को लेकर पूजा और त्यौहार स्पेशल को ट्रैक पर लाया गया। भोपाल शताब्दी और हमसफर ट्रेनों को चलाया गया। रेलवे को उम्मीद थी कि त्योहार ट्रेनों में अधिक भीड़ रहेगी।
बता दें कि मौजूदा समय में कोविड स्पेशल ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, लेकिन पूजा स्पेशल ट्रेनें खाली चल रही हैं। बताया जा रहा है कि पूजा स्पेशल ट्रेनों का किराया कोविड स्पेशल ट्रेनों से काफी अधिक है। इसके चलते यात्री इन ट्रेनों में रिर्जवेशन कराने से बच रहे हैं। वहीं भोपाल शताब्दी और हमसफर एक्सप्रेस भी खाली चल रही हैं। शताब्दी एक्सप्रेस में तो 200 सीटें तक खाली होती हैं।
इन ट्रेनों में कम हो रहे हैं रिर्जवेशन
भोपाल शताब्दी, हमसफर, झांसी-बांद्रा स्पेशल, ग्वालियर-बरौनी, ओखा-गोरखपुर, एर्नाकुलम-बरौनी, मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर, छपरा स्पेशल, इंदौर-राजेंद्र नगर साप्ताहिक, विशाखा पट्नम-हजरत निजामुद्दीन त्योहार स्पेशल, छत्तीसगढ़ त्योहार स्पेशल, उप्र संपर्क क्रांति तथा छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में रिर्जवेशन कम हो रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ