देखें दिन भर की बड़ी खबरें - आईफा पर घमासान

 

1.सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था: ढाई बजे रात को सरकारी अस्पताल स्कूटी से पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव; कमरे-कमरे घूमे, आवाज लगाई, लेकिन ड्यूटी पर कोई नहीं मिला
2.आईफा पर घमासान: शिवराज ने कहा- मैं आईफा जैसे तमाशे पसंद नहीं करता; नाथ का पलटवार- जिन्होंने 15 साल तमाशा किया वे ऐसा कह रहे
3.भारत में बेरोजगारी: सितंबर में बेरोजगारी के आंकड़े पिछले 18 महीने के निचले स्तर पर, देश में नौकरी जाने की दर में भी आई गिरावट
4.बढ़ेगी कीमत: करीब 3% तक महंगा होने वाला है मोबाइल फोन क्योंकि सरकार ने डिस्प्ले के आयात पर 10% ड्यूटी लगा दी है: उद्योग संघ
5.महात्मा गांधी की 151वीं जयंती: सितारों को बहुत याद आए राष्ट्रपिता, संजय दत्त ने लिखा- हैप्पी बर्थडे बापू, अनुभव सिन्हा बोले- आज #नाथूराम गोडसे जिंदाबाद नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है
6. केबीसी 12- कर्मवीर स्पेशल: केबीसी 12 में जाने की बात सुनकर तनाव में आ गए थे पहले कर्मवीर कृष्णावतार शर्मा और राजीव खंडेलवाल, बोले- 'जीती हुई राशि से प्रवासी मजदूरों की मदद करेंगे'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ