झाँसी। बिना टेण्डर सिल्ट सफाई को लेकर विवादों में आई रानीपुर नहर में बीते दिन पानी छोड़ दिया गया। लगभग 56 किलोमीटर नहर की सफाई पर 22 लाख रुपए की धनराशि खर्च करने का दावा किया गया है।
बता दें कि सपरार बाँध से निकली 56 किलोमीटर लम्बी रानीपुर नहर से 13 माइनर निकली हैं, जिनकी लम्बाई लगभग 60 किलोमीटर है। इस नहर से 79 गाँव की लगभग 12 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है। प्रशासन ने इस नहर की सफाई के लिए 22 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई। सपरार प्रखण्ड ने बिना टेण्डर कराए ही सिल्ट की सफाई शुरू करा दी। चहेते ठेकेदारों को फुल रेट पर 2-2 लाख के अनुबन्ध कर दिए। जानकारी के अनुसार नहर की सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है। बुधवार को अधिशासी अभियन्ता रामशंकर राजपूत, सहायक अभियन्ता सौरभ श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता नरेन्द्र कुमार के साथ भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष कमलेश लम्बरदार, उपाध्यक्ष अखिलेश लिटौरिया, राजाराम राजपूत व बीनू लम्बरदार की उपस्थिति में नहर में पानी छोड़ा गया।
0 टिप्पणियाँ